Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeCRIMEचार सप्ताह से नही लिखी किशोरी के अगवा की एफआईआर

चार सप्ताह से नही लिखी किशोरी के अगवा की एफआईआर

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) फतेहगढ़ कोतवाली पुलिस चार सप्ताह पूर्व से अगवा की गयी किशोरी के मामले में आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज नही कर रही है| पीड़ित किशोरी की माँ नें एसपी को भेजे गये प्रार्थना पत्र में यह आरोप लगाया है कि उनकी 15 वर्षीय पुत्री को 2 दिंसबर की रात मोहल्ले का ही एक युवक अपने परिजनों की मदद से अगवा कर ले गया है| उनकी बेटी अपने साथ घर में रखे 70 हजार रूपये और जेबरात भी ले गयी है| घटना के सम्बन्ध में रिपोर्ट दर्ज करानें के लिए वह थानें के चक्कर काट रही रही लेकिन पुलिस रिपोर्ट दर्ज नही कर रही है| आरोपी के परिजन भी रिपोर्ट दर्ज ना करानें के लिए धमका रहे है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments