Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeCRIMEझोपड़ी में लगी आग से जिंदा जलकर वृद्ध की मौत

झोपड़ी में लगी आग से जिंदा जलकर वृद्ध की मौत

फर्रुखाबाद:(अमृतपुर संवाददाता) थाना क्षेत्र के गाँव नगला हुसा में तापते समय चिंगारी से आग लग गयी| जिससे आग ताप रहे 70 वर्षीय ग्रामीण की जिंदा जलकर मौत हो गयी|
जानकारी में मुताबिक नगला हुसा निवासी 70 वर्षीय ननकू का परिवार गाँव में रहता है| जबकि ननकू गाँव के बाहर एक झोपड़ी में अकेले रहते है| शुक्रवार को तेज सर्द हवा चलने के कारण वह झोपड़ी के भीतर ही आग जलाकर ताप रहे थे| आग की चिंगारी से अचानक छप्पर में आग लग गयी| चलने फिरने में असमर्थ ननकू जब टक कुछ समझ पाते तेज सर्द हवाओं के कारण आग नें विकराल रूप ले लिया| झोपड़ी गाँव से दूर होनें के कारण जब तक लोग आग बुझाने पंहुचते इससे पहले ही झोपडी जलकर खाक हो गयी| जिससे आग ताप रहे ननकू नें झुलस कर दम तोड़ दिया| ननकू की मौत पर पत्नी नन्ही देवी व अन्य परिजन बिलखनें लगे| सूचना पर पुलिस भी मौके पर पंहुची|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments