Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEसराफा व्यापारी की पत्नी से लूट में तीन गिरफ्तार, एक फरार

सराफा व्यापारी की पत्नी से लूट में तीन गिरफ्तार, एक फरार

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) थाना पुलिस नें गुरुवार रात एसओजी व सर्विलांस की भारी भरकम टीम के साथ चोरी की योजना बना रहे तीन लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया| जबकि उसका साथी आराम से बाइक लेकर फूर्र हो गया| पुलिस नें दो सप्ताह पूर्व सराफा व्यवसायी की पत्नी का जेबरात से भरा थैला लूट की घटना का पर्दाफाश किया है|उनके कब्जे से लूटे गये आभूषण व बाइक बरामद की है|
जानकारी के मुताबिक शमसाबाद पुलिस नें एसओजी प्रभारी बलराज भाटी व सर्विलांस टीम के साथ सूचना के आधार पर रामलीला मैदान पंहुचे वहां पर चोरी की योंजना बना रहे चार बदमाशों की घेराबंदी की| भारी भरकम पुलिस बल होनें के बाबजूद भी एक बदमाश चकमा देकर बाइक से फरार हो गया| जबकि तीन आरोपी रोहित गिहार उर्फ रोहन निवासी जगतापुर इंदरगढ़ कन्नौज, इंदरगढ़ के गाँव हसेरन निवासी राजन उर्फ बेलुआ, कमालगंज के ग्राम महरूपुर राबी निवासी रतन गिहार को गिरफ्तार कर लिया| तलाशी में आरोपियों के पास से तमंचा  कारतूस जेबरात व एक बाइक मिली| पूंछताछ में आरोपियों नें बताया कि उन्होंने 15 दिसंबर की शाम सराफा व्यवसायी की पत्नी कंचन का दुकान से लुटते समय थैला लूटा था| लूटा गया कुछ सामान एक राहगीर को बेंच दिया और जो बरामद हुआ वह उसी लूट की घटना का है|
पुलिस रिकार्ड में जनपद के अलावा आरोपी रोहित गिहार के खिलाफ जनपद हरदोई कन्नौज में चोरी व लूट के 9 मुकदमें दर्ज है| राजन उर्फ बेलुआ के खिलाफ आधा दर्जन मुकदमें है| रतन गिहार के खिलाफ जनपद में दो आपराधिक मामले दर्ज है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments