Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeCRIMEसटोरिया नें घर में घुसकर शिक्षिका को धुना, चेन लूट का आरोप

सटोरिया नें घर में घुसकर शिक्षिका को धुना, चेन लूट का आरोप

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) शहर के मोहल्ला पलरिया में बीते दिन दबंग सटोरिया नें एक शिक्षिका के साथ घर में घुसकर मारपीट की और उनके गले से सोने की चेन तोड़कर रफूचक्कर हो गया| महिला सुरक्षा का दम भरने वाली पुलिस ने दूसरे दिन भी कार्यवाही के लिए आयी महिला को टरकाना उचित समझा|
पीड़ित शिक्षिका ने कोतवाली में तहरीर दी कि 29 दिसंबर की सुबह वह घर में मौजूद थी तभी मोहल्ले के ही एक सट्टा माफिया उनके दरवाजे पर गाली-गलौज करनें लगा| उन्होंने जब आपत्ति जतायी तो उसने साथियों के साथ घर में घुस गया और उनके साथ एकजुट होकर हाथापाई कर दी| गले की चेन तोड़कर हथियाली| पीड़ित शिक्षिका नें बताया की वह दो दिन से थानें के चक्कर लगा रही है पुलिस जाँच का झांसा देकर उसे टरका रही है|

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments