Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEजयपुर में अगवा पूर्व सरपंच बरामद, हत्थे चढ़े आरोपी

जयपुर में अगवा पूर्व सरपंच बरामद, हत्थे चढ़े आरोपी

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) राजस्थान के प्रान्त से अगवा कर लाये गये पूर्व सरपंच की तलाश में पुलिस नें बुधवार को नवाबगंज के गाँव राजारामपुर मेंई में दबिश दी| जहाँ उन्हें बंधक बनाये गये पूर्व सरपंच को बरामद कर लिया गया| आरोपियों की गिरफ्तारी किये जानें पर गुस्साए ग्रामीणों व परिजनों नें पुलिस नोकझोंक कर दी| सूचना पर पंहुची स्थानीय पुलिस की मदद से पूर्व सरपंच व आरोपियों को थाने पंहुचाया गया|
विदित है कि मंगलवार रात जयपुर-आगरा हाई-वे पर राजस्थान के थाना कनोता क्षेत्र में दो अलग-अलग बाइकों पर सबार पांच बदमाशों नें अपनी कार खड़ी कर बातचीत कर रहे ग्राम पंचायत सुमेल के पूर्व सरपंच मदन गुर्जर व वर्तमान सरपंच अजय सिंह को घेर लिया और दोनों को असलहों की नोक पर उन्ही की कार में बिठाकर आगरा की तरफ भागे|  इस दौरान पुलिस को घटना की सूचना मिली की बाइक सबार इन्ही बदमाशों नें कुछ देर पूर्व ही कलेक्शन एजेंट को मारपीट कर डेढ़ लाख रूपये लूट लिये| पुलिस उनका पीछा कर रही थी तो उन्हें घटना स्थल पर जहाँ से पूर्व सरपंच व सरपंच को अगवा किया गया था उनकी बाइकें खड़ी मिली| पुलिस की तमाम नाकेबंदी के बाबजूद बदमाश टोल प्लाजा पार कर चुके थे| देर रात बदमाशों नें अपहरण किये गये सरपंच अजय सिंह को राजस्थान के दौसा में सड़क किनारे फेंक दिया तथा काफी देर तक इलाके के जंगलों में कार से  पूर्व सरपंच को बदमाश लेकर घूमते रहे| बाद में बदमाशो नें पकड़ छोड़ने के लिये परिजनों को फोन कर पांच लाख की फिरौती भी मांगी| एक साथ दो-दो संगीन वारदातों पर प्रदेश में हंगामा मच गया|
पूर्व सरपंच की बरामदगी में गयी पुलिस सर्विलांस की मदद से दोपहर को थाना नवाबगंज क्षेत्र के गाँव राजाराम पुर मेंई में जा धमकी और एक मकान की घेराबंदी कर कमरे में बंद पूर्व सरपंच मदनलाल गुर्जर व आरोपी तालिब, दिग्विजय , सौदान व सुभाष को दबोच लिया| घर के बाहर खड़ी कार भी बरामद कर ली| पुलिस जब आरोपियों को ले जा रही थी तो गाँव के लोगों इसका विरोध शुरू कर दिया और स्थानीय पुलिस बुलाने की मांग पर अड़ गये| राजस्थान के दारोगा भंवर पाल नें स्थानीय पुलिस को सूचना दी| इस पर थानाध्यक्ष नवाबगंज पुलिस मौके पर पंहुची और ग्रामीणों को पूरे प्रकरण से अवगत कराया| जिसके बाद राजस्थान पुलिस पूर्व सरपंच और आरोपियों को लेकर राजस्थान रवाना हो गयी| आरोपी तालिब कायमगंज के गाँव पपड़ी का निवासी है|जबकि दिग्विजय राजस्थान जोधपुर, सौदान व सुभाष राजस्थान के दौसा के निवासी बताये गये है| तालिब की राजारामपुर मेंई में रिश्तेदारी है|

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments