Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSसीएम योगी से मिलने आयी युवती को पुलिस नें दिया धक्का

सीएम योगी से मिलने आयी युवती को पुलिस नें दिया धक्का

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) सीएम योगी की जनसभा में मंच पर मिशन शक्ति और महिला शक्ति की पाठशाला लगी थी| वहीं मंच के सामने भीड़ में एक फरियादी युवती को खाकी नें अपमानित कर धक्का दे दिया| उसके शिकायती पत्र जब्त कर लिये| जनसभा की भीड़ के आगे युवती की चीख दबकर रह गयी|
जिस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ की जनसभा चल रही थी| मंच से कहा जा रहा था कि अब यूपी में महिलायें खुद को सुरक्षित महसूस कर रही है| अब महिलाओं की समस्या को प्रमुखता से निपटाया जा जाता है| लेकिन उसी मंच के सामने पुलिस एक युवती को बेहरमी से घसीट रही थी|  दरअसल भोजपुर विधान सभा के गाँव माडल शंकरपुर निवासी युवती मधु अपने हाथों में शिकायती पत्र और जगन में अपने सूबे के सीएम योगी आदित्य नाथ से मिलने की इच्छा लेकर पंहुची| पुलिस को इसकी भनक लग गयी| जिसके बाद पुलिस नें उसे घेर लिया| घेर लेना तो समझ में आता है लेकिन उसको धक्का देना और घसीटना समझ में नही आया| युवती चीखती रही|मधु नें बताया कि उसके पिता की मौत पूर्व में ही हो गयी थी| माँ बीमार रहती है| घर गिर गया है| आवास बनाने का पैसा उन्हें नही मिल रहा है| वह विधायक नागेन्द्र सिंह, सांसद मुकेश राजपूत, जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, एसडीएम  व प्रधान के चक्कर लगाये लेंकिन उसका आवास व माँ के इलाज के लिए पैसा नही मिला है| युवती बिलखती रही| जिम्मेदार मुंह फेरकर निकल गयी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments