Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEशौच गयी किशोरी को युवक नें दबोचा

शौच गयी किशोरी को युवक नें दबोचा

फर्रुखाबाद:(जहानगंज संवाददाता) माँ के साथ शौच जा रही किशोरी को दबंग युवक नें दबोच लिया और उसके साथ अभद्रता की| आरोपी की धमकी से भयभीत महिला दो दिन तक थानें जानें की हिम्मत नही जुटा सकी| सोमवार को पुलिस नें तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज की है| आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस ने पूंछतांछ के लिए उसके बहनोई को थानें में बिठाया है| जानकारी के मुताबिक 25 दिसंबर की भोर किशोरी अपनी माँ के साथ शौच के लिए जा रही थी| उसी दौरान ग्राम तरा नगला निवासी दबंग दीपक नें किशोरी को दबोच लिया और उसके साथ अभद्रता करने लगा| माँ नें जब उसको बचानें का प्रयास किया तो उसने धमकी दी यदि थानें गयीं तो गाँव में नही रहने देंगे| भयभीत पीड़िता व उसकी माँ दो दिन तक थांने नही गयीं|सोमवार को थाने पंहुची पीड़िता की माँ की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया| पुलिस ने आरोपी के बहनोई को बैठा लिया है| मुकदमें की विवेचना उपनिरीक्षक सुबोध कुमार को दी गयी है |थानाध्यक्ष देवेश कुमार ने बताया कि आरोपी की तलाश में कई जगह दबिश दी गयी| लेकिन वह नही मिला| उसकी तलाश की जा रही है| 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments