Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeACCIDENTसप्लाई चालू करनें में फंसा लाइन मैंन

सप्लाई चालू करनें में फंसा लाइन मैंन

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद संवाददाता) ट्रांसफार्मर बदलते समय विधुत लाइन चालू किये जानें से संबिदा विधुत कर्मी करंट लगनें से झुलस गया था| पुलिस नें सोमवार रात तहरीर लाइन मैंन के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है|
कोतवाली क्षेत्र के गाँव जाजपुर गोवा निवासी विद्युत् ठेकेदार विनय कुमार नें कोतवाली में तहरीर दी| जिसमें बताया की 27 दिसंबर को उनका कर्मचारी रिंकू निवासी झंडाकपुरवा थाना अरबल हरदोई मोहम्मदाबाद के नगला महानन्द पोस्ट मौधा में ट्रांसफार्मर लगानें गया था| ट्रांसफार्मर बदलनें के दौरान लाइन मैंन दिलीप कुमार नें विद्युत् आपूर्ति चालू कर दी| जिससे  हाई-टेंशन लाइन की चपेट में आनें से रिंकू झुलस गया| उसे उपचार के बाद सीएचसी से लोहिया अस्पताल रिफर कर दिया गया| मुकदमें की विवेचना उपनिरीक्षक मोहित मिश्रा को दी गयी है|

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments