Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeACCIDENTहाई-वे पर रोडबेज और ट्रक की भिडंत, चालक गंभीर

हाई-वे पर रोडबेज और ट्रक की भिडंत, चालक गंभीर

फर्रुखाबाद:(राजेपुर संवाददाता) इटावा-बरेली हाई-वे पर मंगलवार दोपहर बदायूं जा रही रोड़बेज बस में सामने से आ रहे ट्रक चालक नें तेजी व लापरवाही से टक्कर मार दी| टक्कर इतनी जबरदस्त थी की बस चालक स्टेरिंग में फंस गया| घायल चालक लोहिया अस्पताल भेजा गया|
बदायूं डिपो की रोडबेज बस फर्रुखाबाद से सबारियां लेकर वापस बदायूं जा रही थी| तभी राजेपुर थाना क्षेत्र के जमापुर के निकट इटावा-बरेली हाई पर ट्रक नें जोरदार टक्कर मार दी| जिससे बस क्षतिग्रस्त हो गयी और चालक स्टेरिंग में ही बुरी तरह फंस गया| उसी दौरान जनपद बदायूं की डीएम दीपा रंजन उधर से गुजर रहीं थी| उन्होंने घटना देख अपनी गाड़ी से नीचे उतर बस चालक को बाहर निकलवाया और उपचार के लिए लोहिया अस्पताल भिजवाया| परिचालक सुनील कुमार नें बताया कि दुर्घटना में चालक को छोड़कर सभी यात्री सुरक्षित बच गये|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments