Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeCRIMEटैम्पों अड्डे से महिलाओं का निकलना दूभर, आये दिन होती महाभारत

टैम्पों अड्डे से महिलाओं का निकलना दूभर, आये दिन होती महाभारत

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) शमसाबाद थाना चौराहा पर पुलिस की मौजूदगी में टैम्पो चालकों के गुटों में सबारी बिठानें को लेकर हुई कहासुनी घमासान में तब्दील हो गयी| दोनों पक्षों में जमकर ठंडे व बेल्टें चलने से राहगीरों में भगदड़ मच गयी| स्थानीय दुकानदारों के दबाब डाले जानें के बाद हरकत में आयी पुलिस दोनों गुटों को पकड़ कर थाने ले आयी और बाद में छोड़ दिया|
स्थानीय दुकानदारों व नागरिको का पुलिस पर आरोप है की पुलिस बसूली की गरज से उन पर कार्यवाही नही करती है| आये दिन टैम्पो अड्डे पर आनें-जानें वाली महिलाओं व स्कूली छात्राओं को तमाम तरह की दिक्कत का सामना करना पड़ता है| सबारी बिठानें को लेकर टैम्पो चालकों में गाली-गलौज व मारपीट आम बात बन गयी है| टैम्पो अड्डे को दूसरी जगह हटाने को लेकर थानाध्यक्ष को कई बार अवगत कराया लेकिन समस्या का निदान अब टक नही हो सका|
थानाध्यक्ष मनोज कुमार भाठी नें बताया कि थानाध्यक्ष ने बताया कि दो टैम्पों चालकों में कहासुनी हो गयी थी| जिन्हें थानें लाया गया था| दोनों के बीच आपसी सुलह हो जानें से कोई कार्यवाही नही की गयी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments