Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeCRIMEजनसभा में एक घंटे रहेंगे सीएम योगी आदित्यनाथ

जनसभा में एक घंटे रहेंगे सीएम योगी आदित्यनाथ

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) सीएम योगी आदित्यनाथ के आगामी बुधवार 29 दिसंबर को जन विश्वास यात्रा के तहत जनपद में आनें का कार्यक्रम प्रस्तावित है| लिहाजा जिला प्रशासन मंगलवार को दिन भर एक पैर पर दौड़ता था| अचानक सीएम योगी के रूट में बदलाव किया गया है| अब उनका हेलीकॉप्टर पुलिस लाइन मैदान में नही बल्कि सभा स्थल से लगे हुए सातनपुर के खेराताल में उतारा जायेगा| जिसका कार्यक्रम भी आ गया| शाम तक सीएम योगी का सियासी मंच तैयार हो गया|
सीएम योगी आदित्यनाथ के जनपद में आगमन पर शहर के क्रिश्चियन कालेज मैदान में जनसभा का आयोजन होगा| जहाँ वह 196 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे|
सीएम 130 करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण , 65 करोड़ की 75 परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास करेंगे| उनके कार्यक्रम के अनुसार वह दोपहर 12:25 बजे खेराताल सातनपुर में बने हेलीपैड पर उनका हेलीकाप्टर उतरेगा| 12:30 बजे वह सभा स्थल क्रिश्चियन कालेज पंहुचेगे| जहाँ 12:30 बजे से 13:30 बजे तक योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे| इसके साथ ही जन विश्वास यात्रा जनसभा को सम्बोधित करेंगे| 13:30 बजे वह पुन: हैलीपैड के लिए प्रस्थान करेंगे| 13:40 बजे हेलीपैड से प्रस्थान करेंगे|
भारी संख्या में पुलिस बल रहेगा तैनात
सीएम के कार्यक्रम को लेकर हेलीपैड यात्रा मार्ग एवं जनसभा स्थल तक सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं| मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में 11 सीओ, 34 थाना व कोतवाली प्रभारी, 160 दरोगा, 22 महिला दरोगा, 90 महिला सिपाही, 610 दीवान व सिपाही,11 यातायात प्रभारी, 33 ट्राफिक पुलिस कर्मी, दो कंपनी पीएसी सुरक्षा में तैनात रहेगी| पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा नें पुलिस लाइन मैदान में पुलिस कर्मियों को ब्रीफ किया|

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments