फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो)जनपद में जन विश्वास यात्रा के स्वागत कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा पूरी ताकत झोंक दी गई है। जनसंपर्क करने के साथ-साथ प्रचार वाहन भी लगाए गए हैं। जिससे कार्यक्रम को सफल बनाया जा सके। आज दोपहर बाद यात्रा मोहम्मदाबाद काली नदी पुल से जनपद की सीमा पर प्रवेश करेगी|
भाजपा की जन विश्वास यात्रा मंगलवार को इटावा से चलकर फर्रुखाबाद की सीमा में प्रवेश करेगी। जिसके बाद क्षेत्र में कई जगह स्वागत भी है। साथ ही रात्रि विश्राम के बाद बुधवार को जनसभा में होगी जिसमे सीएम योगी आदित्यनाथ शिरकत करेंगे|
यह नेता रहेंगे यात्रा में शामिल
जनपद आ रही जन विश्वास यात्रा आज जनपद आ रही है| जिसमे ऊर्जा मंत्री श्रीक्रांत शर्मा, यात्रा के प्रदेश संयोजक बाबू राम निषाद, क्षेत्रीय संयोजक रामकिशोर साहू, बादां के सांसद आर के पटेल, पूर्व सांसद गंगा शरण राजपूत के साथ ही क्षेत्र सह संयोजक श्रम प्रकोष्ठ व यात्रा के वाहन प्रमुख विमल कटियार, किसान मोर्चा के पूर्व प्रदेश मंत्री कुलदीप द्विवेदी रहेंगे| यात्रा में एक जन विश्वास रथ के साथ ही 35 इनोवा कारें शामिल होगी| इसके अलावा यात्रा में नेताओं का जुलूस भी रहेगा| यात्रा मोहम्मदाबाद होती हुई आवास विकास स्थित एक होटल में रात्रि विश्राम करेगी|