Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSट्रांसफार्मर लगाते समय संबिदा कर्मी झुलसा

ट्रांसफार्मर लगाते समय संबिदा कर्मी झुलसा

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद संवाददाता) ट्रांसफार्मर बदलनें आया संबिदा विधुत कर्मी करंट लगनें से झुलस गया|विधुत लाइन कैसे चालू हुई इस बात का जबाब देंने के लिए अधिकारी पूरे दिन मुंह चुराते रहे| उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया|
क्षेत्र के गाँव नहरई स्थित विद्युत् शव स्टेशन पर तैनात संबिदा कर्मी रिंकू यादव ग्राम नगला महान मौधा में सोमवार को ट्रांसफार्मर बदलनें गये थे| ट्रांसफार्मर बदलने की प्रक्रिया के दौरान अचानक रिंकू को करंट लग गया| जिससे वह करंट लगनें से नीचे गिर गया| जिसे देखकर मौके पर मौजूद लोग हक्के-बक्के रह गये| आनन-फानन में एम्बुलेंस बुलाई गयी| जिससे उसे उपचार हेतु भेजा गया| जनपद हरदोई के गाँव बड़ा पुरवा निवासी घायल रिंकू की मानें तो उसने फोन कर विद्युत् शटडाउन करनें की बात कही थी| लेकिन फिर भी करंट आ गया| कैसे करंट आ गया इसका जबाब देनें से अधिकारी बच रहे है| स्थानीय अवर अभियंता मौसम अली को फोन किया गया तोउसने फोन नही किया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments