Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEतमंचे के साथ फोटो वायरल, युवक की तलाश

तमंचे के साथ फोटो वायरल, युवक की तलाश

फर्रुखाबाद:(अमृतपुर संवाददाता) सोशल मीडिया पर तमंचे के साथ फोटो वायरल होनें के मामले में पुलिस नें पड़ताल शुरू कर दी है| शक के दायरे में आये युवक की तलाश शूरू कर दी है|
गत दिनों सोशल मीडिया पर एक युवक की फोटो तमंचे के साथ वायरल हुई| पुलिस अधिकारियों नें मामले का संज्ञान लेनें के बाद अमृतपूर थानाध्यक्ष को आढे हाथों लिया|मामले की छानबीन करते हुए क्षेत्र के गाँव गलारपुर पंहुचे| युवक की पहचान हो जानें पर उन्होंने उसके घर दबिश दी| तो पता चला की युवक पुलिस कार्यवाही होनें की भनक लगते ही घर से रफूचक्कर हो गया| परिजनों नें पुलिस को बताया कि युवक तीन दिन पहले ही नौकरी के सिलसिले में बाहर चला गया है| थानाध्यक्ष सुनील परिहार नें बताया कि युवक की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है|

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments