Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEशादी के लिए मन्दिर पंहुचे प्रेमी युगल धरे

शादी के लिए मन्दिर पंहुचे प्रेमी युगल धरे

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) मन्दिर में प्रेम विवाह करनें पंहुचे प्रेमी युगल को शंका होनें पर वहां के पुजारियों नें पकड़ कर फतेहगढ़ पुलिस के सुपुर्द कर दिया| कोतवाली पंहुचे छात्रा के परिजन बेटी को मनाने के लिए देर शाम तक गिडगिडाते रहे|
सोमवार सुबह शहर कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी छात्रा अपने हरदोई निवासी एक प्रेमी व उसके दोस्त के साथ भोलेपुर में स्थित एक मन्दिर पंहुची| वहां वह विवाह रचनें की तैयारी करनें लगे| युवक छात्रा की मांग भरनें ही जा रहा था कि तभी पुजारी की नजर पड़ गयी| पुजारी नें उन्हें जब टोंका-टांकी की तो वह तरह-तरह के तर्क देनें लगे| इस दौरान वहां मौजूद श्रद्धालुओं नें प्रेमी युगल व साथी को घेर लिया और पुलिस को सूचना दी| इस पर कोतवाली पुलिस मौके पर पंहुची और तीनों को कोतवाली ले आयी| पूंछतांछ के बाद दोनों के परिजनों को सूचना दी गयी| थानें पंहुचे छात्रा के परिजन अपनी बेटी को शादी का फैसला बदलनें के लिए मनाते रहे लेकिन उसका दिल नही पसीजा| कोतवाल जेपी पाल नें बताया की छात्रा की ननीहाल हरदोई में है| चार माह पूर्व जब वह ननिहाल में गयी थी तभी उसकी जान-पहचान युवक से हो गयी| कोतवाल जेपी पाल नें बताया की मामले में कोई तहरीर नही दी गयी है| 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments