Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSबड़ी खबर: फर्रुखाबद आ रही पैसेंजर में लगी भीषण आग

बड़ी खबर: फर्रुखाबद आ रही पैसेंजर में लगी भीषण आग

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) बीती देर रात फर्रुखाबाद आ रही पैसेंजर ट्रेन में भीषण आग लग  गयी| जिससे रेलवे अधिकारियों में हड़कंप मच गया| ट्रेन को रास्ते में खड़ी कर दमकल की मदद से आग पर काबू पाया गया| आग से किसी प्रकार की जनहानि नही हुई|
दरअसल फर्रुखाबाद रेलवे स्टेशन पर कासगंज-फर्रुखाबाद पैसेंजर के आनें का समय लगभग रात 11:30 बजे आने का है| बीती रात पैसेंजर (05383) लगभग 15 मिनट लेट थी| ट्रेन जब हथियापुर रेलवे क्रासिंग के निकट गेट 158 के पास पंहुची तो उसमे भीषण आग की लपटे निकलने लगी| जिसने भी ट्रेन को देखा उसके रोंगटे खड़े हो गये| चालक नें ट्रेन खड़ी कर अधिकारियों को सूचना दी| जिसके बाद पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा व रेलवे आधिकारी मौके पर आ गये| दो दमकल की मदद से आग पर काबू पाया गया| गलीमत रही की ट्रेन की जिस बोगी में आग लगी उसमे कोई सबारी नही थी| आग पर काबू पाने के बाद जले हुए डिब्बे फर्रुखाबाद लाये गये| (जारी)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments