Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeCRIMEमारपीट व जानलेवा फायरिंग 5 नामजद पर एफआईआर

मारपीट व जानलेवा फायरिंग 5 नामजद पर एफआईआर

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) फतेहगढ़ मिलेट्री चौराहे पर शुक्रवार रात्रि रंजिश के चलते ठेली दुकानदार के साथ मारपीट व जानलेवा फायरिंग के मामले में 5 नामजद के समेत 9 लोगों के खिलाफ दलित उत्पीडन का मुदकमा दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है|
क्षेत्र के मोहल्ला नवदिया निवासी अजय जाटव तीन दिन पूर्व मिलेट्री चौराहे के निकट ठेली लगाये थे| तभी लोको रोड भोलेपुर निवासी राजीव श्रीवास्वत, अम्बेंडकर कालोनी निवासी राहुल श्रीवास्तव उनके साथ हर्ष व बिट्टू व चार अज्ञात व्यक्तियों नें वहां धावा बोल दिया| जाति सूचक गाली का प्रयोग कर हत्या की नियत से फायर किया| लेकिन अजय बाल-बाल बच गया| आरोपियों नें उसके सिर पर धारदार हथियार से हमला किया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया| घटना के पीछे मारपीट की पुरानी खुन्नस बतायी जा रही है| पुलिस ने घायल अजय का मेडिकल परीक्षण कराया है| जानलेवा हमले व दलित उत्पीडन की जाँच सीओ सिटी प्रदीप सिंह को सौंपी गयी है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments