सरकारी आवास दिलानें के नाम पर महिला की नकदी ठगी

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) सरकारी आवास दिलानें के नाम पर महिला की 40 हजार रूपये की ठगी कर ली गयी| शनिवार रात फतेहगढ़ कोतवाली पुलिस नें पीड़ित महिला की तहरीर पर दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है|
क्षेत्र के मोहल्ला नेकपुर कला निवासी राजकुमार की पत्नी सोमवती नें कोतवाली में तहरीर देकर कहा कि उनके पास चार दिसंबर की सुबह नवाबगंज के गाँव समस्तपुर निवासी मुकेश नें फोन किया| चूँकि मुकेश पूर्व में सोमवती को बेबजह फोन कर चुका था कारण फोन काट दिया| कुछ देर बाद अलग-अलग चार नम्बरों से उसके पास काल आयी और काल करनें वाले नें महिला को बताया कि जो आवास के लिए उनसे आवेदन किया था वह मंजूर हो गया है| आगे की कार्यवाही के लिए 72 हजार की फीस लगेगी| यह पैसा उसे तत्काल उसके खाते में ट्रांसफर करना होगा| महिला नें जनसेवा केंद्र जाकर अलग-अलग तिथियों में कुल 40 हजार रूपये फोन करनें वाले व्यक्ति के खाते में ट्रांसफर कर दिये| लगातार पैसे की मांग बढने पर सोमवती नें को शंका हुई तो उन्होंने जान-पहचान के लोगों से इस बात की चर्चा की तो पता चला की उसके संग साइबर अपराध हुआ है| कोतवाली पुलिस नें मुकेश व अज्ञात मोबाइल धारक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है| विवेचना इंस्पेक्टर कमलेश कुमार को सौपी गयी है|