Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeACCIDENTस्कूटी फिसल कर खाई में गिरी, शिक्षिका गंभीर

स्कूटी फिसल कर खाई में गिरी, शिक्षिका गंभीर

फर्रुखाबाद:(अमृतपुर संवाददाता) राजेपुर थाना क्षेत्र बदायूं मार्ग पर बीआरसी जा रही शिक्षिका की स्कूटी फिसल कर खाई में गिर गयी| जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गयी| मौके पर पंहुची महिला होमगार्ड व राहगीरों नें शिक्षिका को बाहर निकाला|
शहर के मोहल्ला गंगा नगर कालोनी निवासी विनय मिश्रा की पत्नी सोनू दीक्षित राजेपुर स्थित सिडेचकरपुर प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक पद पर तैनात है| वह रविवार को बीआरसी राजेपुर में चल रहे प्रशिक्षण में भाग लेनें  स्कूटी से जा रहीं थी| उसी दौरान अचानक उनकी स्कूटी अनियंत्रित होकर खड्ड में चली गयी| जिससे शिक्षिका गंभीर रूप से घायल हो गयीं| इस दौरान राहगीरों नें थानें जा रही महिला होमगार्ड की मदद से उसे खाई से बाहर निकाला और घटना की परिजनों को सूचना दी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments