Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeACCIDENTसड़क दुर्घटना में सपा एमएलसी बाल-बाल बचे

सड़क दुर्घटना में सपा एमएलसी बाल-बाल बचे

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद संवाददाता) इटावा बरेली हाई-वे पर  पाइपों से लोड तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सपा एमएलसी की लग्जरी कार से टकरा गया|  जिससे उसमे सबार एमएलसी व अन्य लोग बाल-बाल बच गये|
शाहजहाँपुर के सपा एमएलसी अमित यादव रविवार को अपनी लग्जरी कार से मोहम्मदाबाद के गाँव रोहिला में अपने परिचित शोक संतप्त परिवार से मिलने जा रहे थे| जैसे ही उनकी कार कारगिल पेट्रोल पम्प के निकट पंहुची तो सामने की तरफ से  ट्रैक्टर ट्राली में पाइप लेकर जा रहा ट्रैक्टर उनकी कार से टकरा गया| ट्रैक्टर की रफ्तार तेज होनें के कारण ट्रैक्टर एक खड्ड में जाकर पलट गया| ट्रैक्टर चालक व उसमे सबार मजदूर वहां से भाग खड़े हुए| दुर्घटना में कार में सबार सभी लोग सुरक्षित बच गये|  सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पंहुची| पुलिस के मुताबिक ट्रैक्टर चालक के खिलाफ कोई तहरीर नही दी गयी है| ट्रैक्टर चालक की पुलिस तलाश कर रही है|

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments