फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद संवाददाता) क्षेत्र के गाँव मदनपुर में मंदबुद्धि युवक मुकेश शाक्य की बीमारी के दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में रविवार को मौत हो गयी| भाई की शिकायत पर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है|
घटना के सम्बन्ध में मदनपुर निवासी केसरीनंदन नें कोतवाली जाकर सूचना दी की उनका भाई 36 वर्षीय मुकेश जो की मंदबुद्धि का है जिस कारण उसका विवाह नही हुआ है| उसने आठ माह पूर्व अपने हिस्से की जमीन भी बेंच दी है| जमीन बेंचने के बाद वह गाँव के कुलदीप यादव के सम्पर्क में था अधिकांश समय उनके घर ही बना रहता था| उसकी तबियत खराब थी| आज मेरे भाई की असमय मौत हो गयी| पुलिस नें मामले की तहरीर लेकर जाँच शुरू कर दी है|