गंदगी व खस्ताहाल सड़क देख कमिश्नर खफा, अफसरों की फटकार

FARRUKHABAD NEWS Politics Politics-BJP

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) भाजपा की जन विश्वास यात्रा में शामिल होनें आ रहे सीएम योगी आदित्यनाथ की जनसभा को लेकर शासन व जिला प्रशासन पूरी ताकत झोंके है| इसके लिए रविवार को कमिश्नर डॉ. राजशेखर ने आईजी कानपुर जोंन  प्रशांत कुमार के साथ हैलीपैड व सभा स्थल का निरीक्षण किया| हैलीपैड पर कमिश्नर नें ईओ नगर पालिका की क्लास लगा दी| उन्होंने सड़को पर गंदगी और टूटी सड़को को देखते हुए पीडब्लूडी को भी चेतावनी दी| उन्होंने  सोमवार तक सड़के पूरी तरह से ठीक करानें के निर्देश भी दिये|
सोमवार दोपहर बाद  कमिश्नर डॉ. राजशेखर के साथ ही आईजी कानपुर जोंन प्रशांत कुमार नें सीधे बढ़पुर स्थित क्रिश्चियन कालेज मैदान में पंहुचे| उन्होंने मंच, पार्किंग व बीआईपी गैलरी को देखा| एसपी अशोक कुमार मीणा नें आयुक्त और आईजी को बताया कि मंच पर जानें के लिए दो गैलरी बनायीं गयी हैं | जिसमे एक में बीआईपी की आवाजाही होगी दूसरी गैलरी में खुद सीएम का काफिला मंच तक पंहुचेगा| आईजी प्रशांत कुमार नें एसपी को निर्देश दिये की मैदान में सभा के दिन आस-पास किसी मकान का दरवाजा नही खुलेगा इसके साथ ही उन पर पुलिस फोर्स भी लगाया जाये| एसपी ने उन्हें बताया कि मैदान के आस-पास रहने वाले लोगों की लाइसेंसी हथियार जमा कराये गये हैं| आवश्यक निर्देश देनें के बाद आयुक्त और आईजी पुलिस लाइन पंहुचे और उन्होंने पुलिस लाइन मैदान के हैलीपैड आदि का निरीक्षण किया| उन्होंने पुलिस लाइन मैदान में 20 फीट ऊंचे पेंड़ों की छटाई करनें के निर्देश दिये|
पुलिस लाइन में हैलीपेड पर केबल चिन्हित की एंट्री
पुलिस लाइन मैदान में सीएम योगी के स्वागत के लिए निर्धारित लोगों को ही प्रवेश मिलेगा| जिनका नाम सूची में शामिल होगा वही हेलीपैड पर पंहुच सकेगा| बिना पास के एंट्री नही होगी| सभी पास के आनें पर पुलिस लाइन के मुख्य गेट पर एंट्री नही होगी|
गंदगी देख आयुक्त खफा, ईओ की लताड़
क्रिश्चियन कालेज में सभा स्थल के निरीक्षण के बाद अधिकारी पुलिस लाइन पंहुचे जहाँ सीएम का हेलीकॉप्टर उतरेगा वहां से लेकर सभा स्थल तक सड़क की हालत ठीक ना होंने और सड़क दुरस्त ना होनें से आयुक्त व आईजी नें कड़ी नाराजगी जाहिर की उन्होंने ईओ रविन्द्र कुमार व पीडब्लूडी अधिकारीयों से 27 दिसंबर तक सड़क दुरस्त करनें के निर्देश दिये| वही ईओ को सफाई व्यवस्था दुरस्त ना होनें पर अलग से फटकार लगी| उन्होंने कहा की सफाई के नाम से ठीक से काम नही हुआ लिहाजा उन्हें नोटिस देनें की चेतावनी दी|
सभा स्थल पर बनेंगे 18 व्लाक और दो मंच
भाजपा की जन विश्वास यात्रा में आ रहे सीएम की सभा के लिए दो मंच बनाये जायेंगे| जिसमे सामने का मुख्य मंच 48/24 फीट का बनेगा| जबकि मुख्य के सामने 16/12 फीट का मंच अलग से बनाया जायेगा| इसके साथ ही सभा स्थल के पांडाल में  45/30 फीट के 16 व्लाक जनता के बैठने के लिए व उन सबसे आगे 45/15 फीट के दो व्लाक वीआईपी के लिए बनाये जानें की योजना है| इसके साथ ही सीएम को मंच तक ले जानें और अन्य वीआईपी को मंच तक जानें के लिए दो वीआपी गैलरी बनेंगी|   इस दौरान जिलाधिकारी संजय सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप, नगर मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गव,अपर जिलाधिकारी सुभाष चन्द्र प्रजापति आदि रहे| कमिश्नर डॉ. राजशेखर नें बताया कि सीएम के कार्यक्रम को देखते हुए व्यवस्था परखी गयी है| कार्यक्रम की सुरक्षा व अन्य व्यवस्थाओं निर्देश डीएम-एसपी को दिये गये है|