शव विच्छेदन गृह बना अखाडा

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) अनोखी आदतों के चलते शव विच्छेदन गृह फतेहगढ़ तू-तू मैं-मैं व बखेडे का अड्डा सा बन गया है| आये दिन कभी चिकित्सक कभी फार्मासिस्ट तो कभी अन्य कर्मचारियों की पोस्टमार्टम के लिए लाये गये शव के परिजनों से आये दिन विवाद होता है| जिसकी शिकायते भी अधिकारियों से की जाती है| लेकिन प्रभावी कार्यवाही ना होनें से यह सिलसिला थम नही रहा है| शनिवार को एक बार फिर फार्मासिस्ट का लोगों से विवाद हो गया|
शव विच्छेदन गृह में तैनात कुछ कर्मचारी अपने ही अंदाज में डियूटी पर आते है| चिकित्सकों की कमी के चलते शवों के पोस्टमार्टम दोपहर बाद ही शुरू हो पाते है| इस दौरान शव के साथ आये परेशान परिजन जानकारी के आभाव में जब इस सम्बन्ध में पोस्टमार्टम में देरी या चिकित्सक के ना आनें में देरी की वजह पूंछते है तो उन्हें अशिष्ट भाषा से अपमानित होना पड़ता है| इसी तरह अज्ञात शव को लेकर आने वाले पुलिस कर्मियों को भी यह कर्मचारी तल्ख बात करनें में कभी नही चुकते| हाल के ही दिनों में डियूटी पर तैनात एक चिकित्सक नें अज्ञात शव की शिनाख्त होनें के बाबजूद भी उनके परिजनों को शव घंटो शव देनें में आना कानी की और उन्हें खरी-खोटी सुनाने से भी बाज नही आये| मामले की शिकायत जब सीएमओ से की गयी तब परिजनों को शव सौंपा गया| शनिवार को इसी तरह का कारनामा सोशल मीडिया पर फैलनें के बाद की गयी शिकायत पर सीएमओ नें जाँच कर कार्यवाही का भरोसा देकरमामले को रफादफा करनें की कबायत शुरू कर दी है|