Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEजनसेवा केंद्र में मारपीट में चार पर एफआईआर

जनसेवा केंद्र में मारपीट में चार पर एफआईआर

फर्रुखाबाद:(अमृतपुर संवाददाता) जनसेवा केंद्र में तोड़फोड़ व माँ-बेटों के साथ मारपीट के मामले में पुलिस नें चार युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है| पुलिस नें आरोपियों द्वारा 50 हजार रूपये लूट के मामले को जाँच में मिथ्या पाया है|
विदित है की शुक्रवार शाम चपरा  स्थित जनसेवा केंद्र पर तार खरीदनें पंहुचे युवकों नें संचालक संजय कुमार के साथ मारपीट कर दी थी| संजय की माँ मुन्नी देवी नें बीच बचाव किया तो उनके साथ धक्कामुक्की कर जनसेवा केंद्र में तोड़फोड़ कर दी थी| चपरा निवासी संजय कुमार नें आरोपियों पर 50 हजार लूटनें का  आरोप लगाया था| मामले की जाँच कर रहे दारोगा ओमपाल कर रहे दारोगा ओमपाल नें बताया कि जाँच में मारपीट का मामला मिथ्या पाया गया|  प्रवीन यादव, सुशांत यादव, सत्यवीर व पप्पू उर्फ शिवराज के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है|

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments