Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEछींटाकसी का विरोध करनें पर दुकानदार व पत्नी को पीटा

छींटाकसी का विरोध करनें पर दुकानदार व पत्नी को पीटा

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता)  लोहिया अस्पताल गेट के निकट ठेली दुकानदार को दबंगों नें मारपीट कर दी| बीच-बचाव करनें पर उसकी पत्नी और बेटी को भी नही बक्सा और उनके साथ भी अभद्रता की|
शहर के कादरी गेट शांति नगर निवासी एक गरीब परीवार के लोग लोहिया अस्पताल गेट पर ठेली पर रेडीमेड कपड़े बेंचने का काम करते है| दुकान पर पत्नी बच्चे भी आते-जाते रहते है| तो कुछ दबंग युवक वहां पंहुच कर छींटाकसी करते है| शनिवार को दबंगों नें भद्दी टिप्पणी की तो दुकानदार व उसकी पत्नी नें विरोध जताया तो दबंग भड़क गये और दुकानदार उसकी पत्नी और बेटी को लात-घूसों से मारा पीटा| पीड़ित दुकानदार नें आवास विकास चौकी जाकर घटना केसम्बन्ध में प्रार्थाना पत्र दिया| पुलिस नें दुकानदार का प्रार्थना लेकर कार्यवाही का भरोसा देकर चलता कर दिया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments