परिचित महिला नें नशीली चाय पिलाकर अधिवक्ता को लूटा

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रखाबाद:(नगर संवाददाता) अधिवक्ता को उसकी पूर्व परिचित महिला नें घर बुलाकर चाय में नशीला पदार्थ पिलाया बाद में उसके दो लाख तीस हजार रूपये से भरा बैग लूट लिया| शहर कोतवाली पुलिस नें शुक्रवार रात न्यायालय के आदेश पर महिला समेत तीन लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है|
कोतवाली फतेहगढ़ के मोहल्ला भूसामंडी निवासी अधिवक्ता मो० अताऊल हक नें न्यायालय में याचिका दायर कर कहा कि उनकी रोडबेज बस  स्टेशन पर वर्षा जनरल स्टोर की मालकिन म्युरियल पल  से पुरानी जान पहचान है| वह रिटायर्ड  स्टाफ नर्स है|  13 अक्टूबर की शाम वह अपने परिचित को उधार दिये गये दो लाख 30 हजार रूपये लेकर बाइक से घर लौट रहे थे| बस अड्डे के निकट जाम लगनें के कारण म्युरियल पल नें देख लिया और आग्रह करके घर में बुला लिया| इस दौरान वह घर में बैठकर बातचीत कर रहे थे तभी उसका दामाद अनुप अपने साथियों के साथ आ गया और वह भी बैठ गया| इस दौरान म्युरियल पल नें चाय बनाकर लें आयीं| चाय पीते ही उसकी हालत बिगड़ गयी और वह बेहोश हो गये| इसके बाद म्युरियल पल उनके दामाद ने उनका रुपयों से भरा बैंग छीन लियाऔर उन्हें बेहोशी हालत में घर के बाहर डाल दिया| इस दौरान वहां से गुजरे अधिवक्ता श्याम बिहारी दीक्षित नें उन्हें देखा और वह टैंपो से डाक्टर के पास ले गये| इलाज के बाद वह वापस म्युरियल पल के पास बैग लेनें पंहुचे तो आरोपी उनसे भिड गये और तमंचा तान दिया| घटना के सम्बन्ध में उन्होंने कोतवाली व उच्चाधिकारियों को प्रार्थना पत्र भेजे लेकिन पुलिस नें उनकी रिपोर्ट दर्ज नही की| कोतवाली पुलिस नें बताया कि न्यायालय के आदेश पर मुकदमा पंजीकृत कर दिया गया है| विवेचना दारोगा राजेश राय को सौंपी गयी है|