Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEफायरिंग व मारपीट के मामले में जबाबी रिपोर्ट दर्ज

फायरिंग व मारपीट के मामले में जबाबी रिपोर्ट दर्ज

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) ट्रैक्टर खड़ा करनें को लेकर पांच दिन पूर्व ग्राम पहाड़पुर बैरागढ़ में ट्रैक्टर खड़ा करनें को लेकर हुए विवाद में मारपीट व फायरिंग के मामले में शनिवार को पुलिस नें जबाबी मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है|
शमसाबाद के गाँव पहाड़पुर बैरागढ़ निवासी रामासरे की पत्नी विधावती नें थाने में प्रार्थना पत्र दिया की गाँव के वीरेंद्र उनके पुत्र विमलेश, स्वदेश, पिकेश व साथी ग्रीश दरवाजे पर आकर गुंडागर्दी करते थे| 19 दिसंबर शाम वह घर में बहुओं के साथ पति खेत पर गये थे| इस दौरान सभी आरोपी उनके दरबाजे पर चढ़ आये और गाली-गलौज करनें लगे| विरोध करनें पर उनके ऊपर लाठी-डंडो  व धारदार हथियारों से हमला कर दिया| पुत्रबधू अखिलेश नें जब उसे बचाने की कोशिश की तो उनके साथ भी मारपीट कर अभद्रता की| सिर में आयी गंभीर चोट के कारण उसे लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया| इस कारण वह तत्काल थाने नही आ सकी| पुलिस नें मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है| विदित है कि 19 दिसंबर को दोनों पक्षों में ट्रैक्टर खड़ा करनें को लेकर विवाद हो गया था जिसमें मारपीट व फायरिंग हुई थी| गोली लगने से पिकेश घायल हो गया था| पिकेश के भाई नें वीरेंद्र, अश्वनी, राहुल व् सतीश के खिलाफ घटना के सम्बन्ध में मुकदमा दर्ज कराया है|  पुलिस जान लेवा हमले के मामले के आरोपियों को पूर्व में जेल भेज चुकी है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments