जनसेवा केंद्र में तोड़फोड़ कर माँ-बेटे को पीटा, लूट का आरोप

CRIME POLICE

फर्रुखाबाद:(अमृतपुर संवाददाता) जल्दी सामान देंने से आनाकानी करनें पर दबंगों ने जनसेवा संचालक व उसकी माँ की दिनदहाड़े की जमकर धुनाई की, ललकारे जानें पर दबंगों नें जनसेवा केंद्र में घुसकर दबंगों नें तोड़फोड़ की और रफूचक्कर हो गये| दबंगों पर 50 हजार रूपये लूट ले जानें का आरोप भी लगा है| पुलिस आरोपियो की तलाश में छापेमारी कर रही है|
थाना क्षेत्र के ग्राम चपरा निवासी संजय कुमार घर से कुछ दूर पर अपना जनसेवा केंद्र के साथ में ही इलेक्ट्रानिक का सामान भी रखते है| शुक्रवार को दोपहर बाद वह जनसेवा केंद्र पर कार्य कर रहे थे| इसी दौरान तीन युवक बाइक पर सबार होकर वहां पंहुचे और संजय कुमार से बिजली का तार देनें को कहा| संजय ने जबाब दिया कि काम खत्म करनें के बाद  देंगे अभी रुक जाओ  इतनासुनते ही तीनों युवक भडक गये और गाली-गलौज करनें लगे| शोर-शराबा सुन संजय की माँ मुन्नी देवी घर से निकली कर मौके पर पंहुची उन्होंने युवकों को शांत करनें का प्रयास किया|तो युवकों नें उनके साथ भी धक्का-मुक्की कर दी| जिसका वहां मौजूद लोगों नें प्रबल विरोध किया|इस पर गुस्साए दबंग जनसेवा केंद्र के भीतर घुस गये और तोड़फोड़ कर बाइक से रफूचक्कर हो गये| सूचना मिलने पर 112 व थानाध्यक्ष सुनील कुमार परिहार फोर्स के साथ मौके पर आ गये| पूंछतांछ के बाद उन्होंने आरोपियों की तलाश में पड़ोसी गाँव गैलार में दबिश दी लेकिन कोई हाथ नही लगा| थानाध्यक्ष सुनील कुमार परिहार नें बताया कि घटना के सम्बन्ध में तहरीर मिल गयी है| मुकदमा दर्ज किया जायेगा|