Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEमाघ मेले को राज्य स्तरीय मेला घोषित करनें की मांग

माघ मेले को राज्य स्तरीय मेला घोषित करनें की मांग

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) अखिल भारतीय युवा जनसेवा संगठन नें मेला रामनगरिया माघ मेले को राज्य स्तरीय मेला घोषित करनें की मांग की है|
संगठन के प्रदेश अध्यक्ष मोहित गुप्ता नें सीएम यूपी से मांग करते हुए कहा कि फर्रुखाबाद गंगातट पर बसा है| जिसमे भगवान शिव के अनेको मन्दिर है| जिससे इसे अपरा काशी भी कहा जाता है | दशकों से गंगा किनारे माघ मेला रामनगरिया का आयोजन होता चला आ रहा है| जिसमे आस-पास के साधू-संत और श्रद्धालु आकर महीने भर तक कल्पवास करते है| जिसके चलते मेले की महत्ता को देखते हुए मेले को राज्य स्तरीय मेला घोषित करनें की मांग की| (खबर में फोटो विगत वर्ष मेले का है)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments