Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEपुलिस चौकी के सामने ठेके पर चले ईंट-पत्थर

पुलिस चौकी के सामने ठेके पर चले ईंट-पत्थर

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) भोलेपुर कर्नलगंज चौकी के ठीक सामने देशी ठेके  पर मोबाइल चोरी का आरोप लगाये जानें पर दो पक्ष आपस में भिड गये| काफी देर तक गाली-गलौज होता रहा और पुलिस को इसकी भनक तक नही लगी| मामला तूल पकड़ने पर दोनों पक्षों में ईंट-पत्थर चलने लगे|
जानकारी के मुताबिक गुरुवार शाम नगला नैन निवासी एक युवक ठेके पर शराब पी रहा था| वहां उसका किसी नें मोबाइल पार कर दिया| मोबाइक चोरी की शंका होनें पर युवक कैंटीन संचालक से भिड गया| दोनों में गाली-गलौज और धक्का-मुक्की होनें लगी| जिससे ठेके के भीतर भगदड़ मच गयी|  विवाद बढनें पर दोनों लोग ठेके से बाहर आ गये और दोनों पक्षों के समर्थक भी आ गये| तो जिससे विवाद बढ़ गया और ईंट पत्थर चल गये| तमाशे को देखने के लिए वहां सड़क पर भीड़ लग गयी| लेकिन इस दौरान चौकी पुलिस का कोई पता नही चला| स्थानीय दुकानदारों की सूचना पर पुलिस पंहुची| पुलिस देखकर दोनों पक्ष मौके से खिसक गये|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments