Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEसंदिग्ध हालत में ग्रामीण के लगी गोली, हिरासत में आरोपी

संदिग्ध हालत में ग्रामीण के लगी गोली, हिरासत में आरोपी

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) बुधवार रात शौचालय जाते समय युवक के संदिग्ध हालत में पैर में गोली लग गयी|घायल को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है| जाँच में जुटी पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है| मामले में पिता पुत्र के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है|
जानकारी के मुताबिक कोतवाली कायमगंज क्षेत्र के गाँव पपड़ी मिलकिया निवासी संजीब को देर शाम घर के शौचालय में जाते समय पैर में गोली लगी| परिजन घायल को लेकर कोतवाली पंहुचे और वहां घटना की तहरीर दी की वह रात लगभग 9 बजे घर के बाहर बने शौचालय में पेशाब जा रहे थे, पेशाब करते समय पहले से खड़े गाँव के भूप सिंह व उनके पुत्र अंकित गाली-गलौज करनें लगे विरोध करनें पर एक नें तमंचे से फायर किया वह गोली मेरे बाएं पैर में लगी| पुलिस नें रिपोर्ट दर्ज कर घायल को सीएचसी पंहुचाया जहाँ हालत को देखते हुए उसे लोहिया अस्पताल रिफर कर दिया| संजीब का लोहिया अस्पताल में इलाज चल रहा है| पुलिस को प्रारम्भिक जाँच में पता चला है कि आरोपी पक्ष का युवक एक विवाहिता युवती को अपने साथ लगभग एक साल पूर्व ले गया है| जिसका पटियाली थानें में रिपोर्ट भी दर्ज है लेकिन अब तक  उसका कोई पता नही चला है|  इस बात को लेकर दोनों पक्षों में लम्बे समय से तनातनी चल रही है| सूचना पर पंहुची पुलिस को मौके से कोई साक्ष्य हाथ नही लगे| पुलिस नें एक आरोपी को हिरासत में लेकर पूंछतांछ कर रही है| कोतावाली प्रभारी संजय मिश्रा नें बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है| कार्यवाही साक्ष्य के आधार पर होगी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments