Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSआधा दर्जन गांवो में विकास अधूरे, कार्यवाही के नाम पर लीपापोती

आधा दर्जन गांवो में विकास अधूरे, कार्यवाही के नाम पर लीपापोती

फर्रुखाबाद:(राजेपुर संवाददाता) काफी प्रयास के बाद भी विकास खंड क्षेत्र के लगभग आधा दर्जन गांवों में अभी भी विकास की गंगा का पानी नही पंहुचा| समीक्षा बैठक में जिम्मेदारों पर कार्यवाही के नाम पर लीपापोती कर दी गयी|
विकास खंड परिसर में साप्ताहिक बैठक का आयोजन किया गया| जिसमे गांवों के कराये गये विकास कार्यों पर चर्चा की गयी| बैठक की अध्यक्षता करते हुए खंड विकास अधिकारी गगन दीप नें ग्राम पंचायतवार समीक्षा की| जिसमे तकरीबन आधा दर्जन ग्राम पंचायत विकास की मुख्य धारा से दूर नजर आयीं| गाँवो के पीएम आवास, नाली, शौचालय, खडंजा आदि को जल्द से जल्द पूर्ण करनें के कड़े निर्देश दिये| लेकिन विकास कार्य में लापरवाही करनें वाले सचिवों पर कार्यवाही के नाम पर केबल चेतावनी दी गयी| इसके साथ ही गाँव के पंचायत भवन व  सामुदायिक शौचालय जल्द पूर्ण करानें के निर्देश दिये| एडीओ पंचायत अजीत पाठकआदि रहे|

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments