Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSबीच रास्ते दो घंटे खड़ी रही खराब पीआरबी, लगा जाम

बीच रास्ते दो घंटे खड़ी रही खराब पीआरबी, लगा जाम

फर्रुखाबाद:(अमृतपुर संवाददाता पुलिस पीआरपी डायल 112 की गाड़ी अचानक बीच रास्ते पर खराब हो गयी| जिससे गन्ना लदी ट्रैक्टर ट्रालियों की लम्बी लाइन लग गयी| ग्रामीणों की मदद से उसे बमुश्किल किनारे किया गया|
थाना क्षेत्र के हरसिंगपुर गहलवार के निकट अचानक पीआरबी 2669 का स्टेरिंग खराब हो गया| जिससे गाड़ी बीच सड़क पर खड़ी हो गयी| जिससे गन्ना लादकर आ रहे ट्रैक्टर ट्रालियों की लम्बी कतार लग गयी| दो घंटे तक पैदल चलने वाले राहगीर भी कड़ी मसक्कत के बाद ही निकल पाये| बाद में ग्रामीणों की मदद से उसे किनारे किया गया| थानाध्यक्ष सुनील परिहार नें बताया है कि सूचना मिल गई है,  संबंधित मिस्त्री को भेजकर ठीक कराई जाएगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments