Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEअस्पताल में गर्भवती की मौत, परिजनों नें किया हंगामा

अस्पताल में गर्भवती की मौत, परिजनों नें किया हंगामा

फर्रुखाबाद:(कायमगंज संवाददाता) बीते कई दिनों से अस्पताल में प्रसब के लिए भर्ती गर्भवती महिला की मौत हो गयी| परिजनों नें लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा किया| सूचना पर पंहुची पुलिस नें जाँच पड़ताल की|
थाना कंपिल क्षेत्र के ग्राम सिबरा महमूद नगला निवासी तेज सिंह श्रीवास्तव नें अपनी 27 वर्षीय पत्नी आरती को कोतवाली कायमगंज के कस्बा स्थित परी हास्पिटल में भर्ती कराया था| आरती की सास भूदेवी नें बताया कि अस्पताल के चिकित्सक पुष्पेन्द्र नें प्रसब करानें क नाम पर उनसे लगभग डेढ़ लाख रूपये ले लिए और प्रसब भी नही कराया| उसकी हालत लगातार बिगडती चली गयी| बुधवार को सुबह उसकी मौत हो गयी| परिजनों नें इलाज में लापरवाही का आरोप लगाकर अस्पताल में हंगामा किया| हंगामा होता देख चिकित्सक और अन्य अस्पताल कर्मी मौके से खिसक गये| सूचना मिलने पर कस्बा चौकी इंचार्ज रहमत खां आदि मौके पर आ गये| उन्होंने शव कब्जे में ले लिया| अस्पताल में एएनएम कराती प्रसब
अस्पताल से जुड़े सूत्रों की मानें तो प्रसब के लिए चिकित्सक की कोई व्यवस्था नही है| चिकित्सक की जगह एक एएनएम आकर प्रसब कराती है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments