Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEघर के बाहर खेल रहे किशोर दोस्त लापता

घर के बाहर खेल रहे किशोर दोस्त लापता

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) शहर के मोहल्ला मेमरान से घर के बाहर रहा छात्र व उसका दोस्त सोमवार शाम को लापता हो गये है| परिजनों नें काफी खोजबीन के बाद मंगलवार को थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी है|
घटना के सम्बन्ध में मोहल्ला मेमरान निवासी मिष्ठान विक्रेता संगीत यादव नें कोतवाली में तहरीर दी| जिसमे कहा है कि उनका 15 वर्षीय बेटा लव कुमार यादव का पड़ोस में किराये पर रह रहे लक्ष्मण सिंह के पुत्र 12 वर्षीय रोशन आपस में गहरे दोस्त है| जो की शाम पांच बजे घर के बाहर प्लाट पर खेल रहे थे| देर शाम तक जब वह घर नही लौटे तो खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नही लगा| पुलिस नें मामले की रिपोर्ट दर्ज कर गुमसुदा बच्चो की तलाश शुरू कर दी है| संगीत यादव नें पुलिस को बताया है कि उनका बेटा आठवीं में पढ़ता है| जबकि उनका दोस्त स्कूल नही जाता है| वह बिहार प्रान्त का रहने वाला है| पुलिस उनकी तलाश में जुटी है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments