सीएचसी से गायब मिले चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मी, आक्सीजन प्लांट बंद

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद संवाददाता) मंगलवार को डीएम संजय कुमार सिंह जब सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पंहुचे तो उन्हें ना चिकित्सक मिले ना स्टाफ और आक्सीजन प्लांट बंद मिला| सभी कर्मचारियों से स्पष्टीकरण माँगा गया है|
निरीक्षण को पंहुचे डीएम को डा० सौरभ, डा० प्रशान्त,आराधना चौधरी, सुबोध कुमार एलटी,ललिता श्रीवास्तव,अमित कुमार,सोहित दुबे, विनय,सोनी वार्ड आया एवं जैवा बानो एवं आरबीएसके टीम अनुपस्थित मिले|उन्हें बताया गया कि सोनी एवं जैवा बानों विगत माह से बिना सूचना के अनुपस्थित है| डीएम ने अनुपस्थित कर्मचारियों से मांगा स्पष्टीकरण तलब किया| डीएम नें ड्रग स्टोर एवं दवा स्टाक रजिस्टर का अवलोकन किया। सीएचसी पर आज 48 व्यक्तियों को कोविड की प्रथम व द्वितीय डोज लगाई गई है। एमओआईसी डा0 गौरव द्वारा बताया किया कि तकनीकि समस्या के कारण आक्सीजन प्लाण्ट अभी बन्द है।  डीएम नें जल्द चालू कराने के दिए निर्देश।