Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeCRIMEचोरी की रिपोर्ट के लिए डेढ़ माह से टरका रही पुलिस

चोरी की रिपोर्ट के लिए डेढ़ माह से टरका रही पुलिस

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) शासन व प्रशासन की तमाम कोशिशो के बाद पुलिस अपने ही ढर्रे पर चल रही है| अपराध नियंत्रण के लिए जिम्मेदार का आलम यह है कि वह चोरी जैसी सामान्य वारदातों को दर्ज करनें से हिलाहबाली करती है| यही नही अधिकारियों के निर्देशों पर भी पीड़ित व्यक्ति को राहत देनें के नाम पर उत्पीडन कर रही है| ताजा मामला थाना मेरापुर का है जहाँ के ग्रामीण आज बड़ी तादात में एसपी कार्यालय पंहुचे| एसपी नें फरियाद सुन थानाध्यक्ष को कार्यवाही के आदेश दिये|
मेरापुर थाना क्षेत्र के गाँव कुरार निवासी सुरेश चन्द्र शर्मा जनपद अलीगढ़ में शीतगृह में नौकरी करते है| उनकी पत्नी काफी समय से बींमार है इस लिए वह भी उनके साथ इलाज के लिए रह रही है और के मकान में ताला पड़ा है| 11 नवंबर को जब वह घर वापस लौटे घर के मुख्य द्वारा से लेकर अंदर कमरों के ताले टूटे पड़े थे और सामान अस्त-व्यस्त पड़ा था| घर में रखे सोने-चांदी के जेबरात रजाई-गद्दे, 20 हजार रूपये आदि गायब थे| उन्होंने इस सम्बन्ध में गाँव के ही एक नामजद व्यक्ति के खिलाफ तहरीर दी| थाना पुलिस नें रिपोर्ट लिखना तो दूर की बात कार्यवाही के नाम पर नामजद आरोपी को थानें लाकर कार्यवाही ठंडे वस्ते में ला दी| 16 नवम्बर को जब पीड़िता सुरेश चन्द्रशर्मा नें एसपी से शिकायत की तो इसके बाबजूद डेढ़ माह बाद भी थाना पुलिस के जू नही रेंगी| तब परेशान सुरेश चन्द्र शर्मा ग्रामीणों के साथ मंगलवार को एसपी कार्यालय पंहुचे| एसपी से मामले की फिर शिकायत की| एसपी नें प्रकरण को गंभीरता दे लेते हुए थानाध्यक्ष मेरापुर को आड़े हाथों लेते हुए तत्काल प्रभावी कार्यवाही के आदेश दिये|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments