Saturday, December 28, 2024
spot_img
HomeCRIMEकिशोरी को अगवा करनें में दम्पत्ति समेत 6 नामजद

किशोरी को अगवा करनें में दम्पत्ति समेत 6 नामजद

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) फतेहगढ़ कोतवाली पुलिस ने किशोरी को अगवा करनें के मामले में दम्पत्ति समेत आधा दर्जन मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है|
जनपद शाहजहाँपुर जलालाबाद गौरैया निवासी युवक सुखवीर की फतेहगढ़ कोतवाली के आंतर में भरतवीर यहाँ रिश्तेदारी है| वह यहाँ लम्बे समय से आता-जाता है| इस दौरान उसका परिचय एक किशोरी से हो गया| जिसे वह तीन दिसंबर को बहला-फुसला कर रफूचक्कर हो गया| किशोरी की माँ की तहरीर पर मंगलवार को सुखवीर व उसके भाई सुधीर व सौदान व पिता मोरपाल तथा भरतवीर व भरत वीर की पत्नी नन्ही देवी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है| विवेचना दारोगा मोहन सिंह को सौंपी है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments