Saturday, December 28, 2024
spot_img
HomeCRIMEदबंगई में सिर फोड़ कर तालाब में फेंका

दबंगई में सिर फोड़ कर तालाब में फेंका

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) दबंगई का विरोध करनें पर युवक के साथ राड़ से मारकर घायल कर दिया|  गयी, वहीं उसे बेहोशी हालत में तालब में फेंक दिया| पुलिस नें इस मामले में आधा दर्जन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है|
कोतवाली फतेहगढ़ के गाँव कुटरा निवासी युवक अनुज कटियार नें कोतवाली में तहरीर दी कि 19 दिसंबर की दोपहर तीन तलाब के पास अपने खेत में दबाई डाल रहा था| वहीं पास में एक लग्जरी कार खड़ी थी| वहां आधा दर्जन युवक शराब पी रहे थे| वह जब स्प्रे मशीन में पानी भरने गया तो शराब पी रहे युवकों नें गाली-गलौज करते हुए कहा कि तूने मेरी कर पंचर की है| इस आरोप से इंकार किये जानें पर वह लोग आग बबूला हो गये और हमला कर दिया| मोबाइल व स्प्रे मशीन भी तोड़ दी| सिर में राड़ लगनें से वह बेहोश हो गया और उसे उठाकर तालाब में फेंक दिया| शोर-शराबा सुनकर लोग आ गये और उसे तालाब से बाहर निकाला | ग्वालटोली निवासी टाइगर यादव व उसके साथी शरद यादव, दिव्यम यादव व तीन अज्ञात को भली-भांति पहचाना| पुलिस नें घायल अनुज कटियार का लोहिया अस्पताल में मेडिकल करानें के उपरांत घटना के सम्बन्ध में तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है| विवेचना दारोगा अमित कुमार को सौपी गयी है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments