रात के अँधेरे में मिट्टी खनन कर ला रहे दो ट्रैक्टर सीज

FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद संवाददाता) बिना परमिट के मिट्टी खनन कर रहे दो ट्रैक्टर खनन निरीक्षक नें सीज कर दिये| खनन माफिया के कर्मचारी जेसीबी लेकर गायब हो गये|
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम ताजपुर के निकट बीती रात खनन निरीक्षक को मिट्टी खनन कर ला रहे दो ट्रैक्टर आते दिखे जिन्हें सीज कर कोतवाली मोहम्मदाबाद की सुपुर्दी में दिया गया| दोनों ट्रैक्टरों पर मिट्टी लदी हुई थी| ट्रैक्टर पकड़े जानें की सूचना पर खनन करनें वाले जेसीबी आदि लेकर रफूचक्कर हो गये| बताते चले की ताजपुर क्षेत्र में पुलिस की साठगाँठ से काफी दिनों से खनन का काला कारोबार फलफूल रहा है| लेकिन गाँधी गिरी के आगे कोई बोलनें को तैयार नही| खनन माफिया खाकी के साथ मिलकर सरकार को लाखों का चूना लगा रहे है|
जिले भर में नही मिट्टी खनन का परमिट
खनन निरीक्षक राजीव रंजन के अनुसार खनन का पूरे जिले में परमिट ही नही है| कई लोगों के आवेदन परमिट के लिए जमा हैं लेकिन उन्हें अनुमति नही मिली है| केबल घरेलू उपयोग के लिए 30 ट्राली तक अनुमति है|