Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeCRIMEकर्मचारी की लूटी गयी बाइक बरामद, दो गिरफ्तार

कर्मचारी की लूटी गयी बाइक बरामद, दो गिरफ्तार

फर्रुखाबाद:(जहानगंज संवाददाता) प्राइवेट कंपनी के कर्मचारी से मारपीट कर बाइक लूट करनें के मामले में पुलिस नें दो आरोपियों को उसी दिन दबोच लिया गया था| जिनका पुलिस नें सोमवार को चालान कर दिया|
थाना राजेपुर के ग्राम चित्रकूट निवासी संदीप कुमार ऑनलाइन बुकिंग पर खाना पहुुंचाने वाली कंपनी में काम करता है| बीते शनिवार की रात जब वह थाना जहानगंज के ग्राम जैतपुर निवासी बुकिंग में पनीर की सब्जी देनें गांव जैतपुर जा रहा था| उसी दौरान गाँव के ही दो आरोपी युवकों
नें उसके साथ मारपीट कर बाइक लूट ली| जिसकी शिकायत उसने थाना पुलिस से की| उसी रात पुलिस नें आरोपियों को धर दबोचा| दोनों आरोपियों को पुलिस थाने लायी| उसके पास से पुलिस नें लूटी हुई बाइक भी बरामद कर ली| सोमवार को पुलिस नें पकड़े गये आरोपी ग्राम जैतपुर निवासी कुमार सानू पुत्र ऋषिपाल जाटव व अमित पुत्र धनीराम नई का चालान कर दिया|

 

 

 

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments