Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeCRIMEचुनाव के लिए बनाये जा रहे थे तमंचे, भारी मात्रा में असलह...

चुनाव के लिए बनाये जा रहे थे तमंचे, भारी मात्रा में असलह बरामद

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) बीते दिन पुलिस और एसओजी की संयुक्त कार्यवाही कर हिस्ट्रीशीटर से शस्त्र फैक्ट्री पकड़ी थी | उसकी पुलिस नें गिरफ्तारी भी कर ली| जबकि उसके पुत्र बजरंग दल के नगर संयोजक की पुलिस को सरगर्मी से पुलिस को तलाश है| आरोपी सत्ता पक्ष के एक विद्यायक का करीबी बताया गया है|
थाना कमालगंज अमरपाल सिंह व एसओजी प्रभारी बलराज भाटी की टीम नें बीते दिन क्षेत्र के गाँव हाजी नगला निवासी आरोपी अनिल उर्फ नीलू ठाकुर पुत्र कप्तान सिंह के घर के निकट एक खाली पड़ी जगह से अबैध शस्त्र फैक्ट्री को पकड़ा था| पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा नें बताया कि आरोपी से 31 बने हुए असलह और चार अनिर्मित असलह बरामद किये गये| उन्होंने बताया कि तमंचा बनानें का कच्चा माल कानपुर से खरीददारी करते थे| उसके बाद तमंचा तैयार करते थे| बना हुआ तमंचा 15०० से लेकर 3 हजार रूपये कीमत में बिक्री किया जाता है| आरोपी आगामी विधान सभा चुनाव के लिए अबैध असलह बना रहे थे| लेकिन पुलिस नें उन्हें दबोच लिया| आरोपी थाना कमालगंज का हिस्ट्रीशीटर था| वही गिरफ्तार किये गये आरोपी अनिल का पुत्र आकाश पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया| आकाश बजरंगदल का नगर संयोजक है| उसकी भी पुलिस को तेजी से तलाश है|  पुलिस लाइन में खुलाके दौरान एसपी अशोक कुमार मीणा, अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप, सीओ अमृतपुर अजेय शर्मा आदि रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments