Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeCRIMEनौ चौकी इंचार्ज सहित 14 की तैनाती में फेरबदल

नौ चौकी इंचार्ज सहित 14 की तैनाती में फेरबदल

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा नें बीती रात नौ चौकी इंचार्ज सहित 14 की तैनाती में बड़ा फेर बदल किया है| विधान सभा चुनाव से पूर्व सुरक्षा व्यवस्था चुस्त रखने केलिए यह तबादले किये गये हैं|
बीती रात एसपी नें पुलिस लाइन में परीक्षारत निरीक्षक निर्भय चन्द्र को न्यायालय सुरक्षा का प्रभारी बनाया गया है| पुलिस लाइन से दारोगा चन्द्रिका प्रसाद को थाना मऊदरवाजा के बजरिया चौकी का प्रभारी बनाया है| दारोगा कृष्ण नारायण यादव को घुमना चौकी का प्रभारी बनाया गया है| दारोगा सुरेश सिंह को न्यायालय सुरक्षा में भेजा गया है| मोहम्मदाबाद में तैंनात दारोगा अनिल कुमार को मोहम्मदाबाद की पखना चौकी का इंचार्ज बनाया गया है| थाना शमसाबाद से दारोगा मुनीर खान को बीबीगंज चौकी का प्रभारी बनाया गया है| कोतवाली मोहम्मदाबाद से दारोगा दीपक कुमार को कमालगंज की खुदागंज चौकी का प्रभारी बनाया गया है| पुलिस लाइन से ही दारोगा राहुल कुमार को थाना नवाबगंज भेजा गया है| पुलिस लाइन से दारोगा रमाशंकर को कोतवाली कायमगंज भेजा गया है| पुलिस लाइन से दारोगा भभूति प्रसाद को थाना जहानगंज भेजा गया है| पुलिस लाइन से विवादित दारोगा अच्छेलाल पाल को थाना अमृतपुर में तैनाती दी गयी है| थाना कम्पिल से दारोगा प्रशांत कुमार को कम्पिल की सिवारा चौकी का प्रभारी बनाया गया है| थाना शमसाबाद के दारोगा विशेष कुमार को चिलसरा चौकी का चार्ज दिया गया है| कोतवाली कायमगंज में तैंनात दारोगा सोहेल खान को सेन्ट्रल जेल चौकी का प्रभारी बनाया गया है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments