Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeCRIMEकोतवाल से अभद्रता की विवेचना ठंडे बस्ते में

कोतवाल से अभद्रता की विवेचना ठंडे बस्ते में

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) कानून की रक्षा का दावा करनें वाली पुलिस कानून तोड़ने व पुलिस कर्मियों को अपमानित करनें वालों के खिलाफ भी कार्यवाही से बचती नजर आ रही है| आठ माह बाद भी भाजपा नेता नामजद आरोपी के खिलाफ कार्यवाही पूर्ण करनें का हिम्मत  नही जुटा सकी है| जबकि इस मुकदमें में दो विवेचक भी बदले जा चुके है|
विदित है 17 अप्रैल 2021 को जिला पंचायत प्रत्याशियों के नामांकन के दौरान बिना अनुमति के गाड़ी पर चुनाव सम्बन्धी झंडा लगाकर कोविड-19 व आचार संहिता का उलंघन करते हुए फतेहगढ़ कोतवाल जेपी पाल के साथ भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी शिवांग रस्तोगी व उनके साथियों नें धक्का-मुक्की के साथ ही जमकर अभद्रता कर दी थी| घटना के सम्बन्ध में कोतवाल जेपी पाल नें घटना के 24 घंटे बाद ही शहर कोतवाली के मोहल्ला खतराना निवासी शिवांग रस्तोगी व कार चालक समेत आधा दर्जन अज्ञात समर्थकों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया था| मुकदमें की विवेचना में अब दो विवेचक बदल चुके है| वर्तमान में विवेचना दारोगा हरेन्द्र सिंह के पास है| आठ माह बीत जानें के बाद भी अब तक कछुआ चाल चल रही विवेचना को अंतिम रूप नही दिया गया| आलम यह है कि एक माह से तो विवेचना में पूर्ण रूप से बिराम दिया गया है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments