Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeCRIMEमारपीट नही हदय गति रुकनें से हुई थी मौत

मारपीट नही हदय गति रुकनें से हुई थी मौत

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) दीवार निर्माण को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट के दौरान गिरकर घायल हुई अधेड़ महिला तारावती की मौत हदय गति रुकने से हुई थी| रविवार को पुलिस नें पोस्टमार्टम के बाद शव पुलिस को सौंप दिया| पोस्टमार्टम रिपोर्ट में महिला के शरीर पर अन्य किसी प्रकार की चोट का उल्लेख नही किया गया|
मऊदरवाजा थाना क्षेत्र के गाँव लोहा पानी निवासी बालिस्टर सिंह यादव का घर के सामने दीवार बनानें को लेकर परिवार के लोगों से विवाद हो गया था| कहा-सुनी के बाद दोनों पक्षों में मारपीट हो गयी| मौके पर बालिस्टर सिंह की 54 वर्षीय पत्नी की गिरकर मौत हो गयी थी| घटना के सम्बन्ध में बालिस्टर सिंह नें थाने में प्रार्थना पत्र दिया की मेरी पत्नी मारपीट की दौरान आयी चोटों के कारण मौत हो गयी है| शिकायत के आधार पर पुलिस नें शव का पोस्टमार्टम कराया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments