Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeACCIDENTबाइकों की भिंडत में अधेड़ की मौत, बेटा घायल

बाइकों की भिंडत में अधेड़ की मौत, बेटा घायल

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) बेटे के साथ बाजार से घर लौट रहे अधेड़ होरीलाल यादव की बाइक से टक्कर लगनें से घायल हो गये| उन्हें लोहिया अस्पताल लानें पर चिकित्सक नें मृत घोषित कर दिया| दुर्घटना में बाइक चला रहे उनके बेटे सतीश चन्द्र यादव भी घायल हो गये| बाइक सबार बाइक मौके पर पर छोड़कर खिसक गया|
कोतवाली मोहम्मदाबाद क्षेत्र के ग्राम नगला घुरुआ निवासी 55 वर्षीय होरी लाल अपने बेटे सतीश चन्द्र यादव के साथ रविवार को कस्बा बाजार आये थे| दोपहर को जब वह वापस घर लौट रहे थे तो गाँव के निकट अलाबलपुर में सामने से तेज गति से आ रहे बाइक सबार नें लापरवाही से टक्कर मार दी| जिससे मौके पर मौजूद लोगों के शोर मचानें पर आरोपी चालक मौके से खिसक गया| सूचना मिलने पर परिवार के लोग भी मौके पर पंहुचे और आनन-फानन लोहिया अस्पताल लेकर पंहुचे| जहाँ चिकित्सक नें उसे मृत घोषित कर दिया| दुर्घटना में सतीश चन्द्र यादव के भी चोटें आयीं |
डम्पर चालक के खिलाफ दर्ज होगा मुकदमा
जेएनआई ब्यूरो: इटावा-बरेली हाई-वे पर एक सप्ताह पूर्व बाइक सबार भाईयों को टक्कर मारनें वाले डम्पर चालक के विरुद्ध रविवार को फतेहगढ़ कोतवाली पुलिस नें मुकदमा पंजीकृत कर लिया| पुलिस मामले की छानबीन कर रही है| घटना के सम्बन्ध में गडरियन नगला मसेनी निवासी अशोक कुमार पाल नें तहरीर दी कि 12 दिसंबर को आशू व लक्की पाल बाइक से जहानगंज स्थित अपनी दुकान जा रहे थे| बरेली इटावा मार्ग पर पुल से पहले पीछे से आ रहे एक डम्पर चालक नें तेजी व लापरवाही में टक्कर मार दी| जिससे पीछे बैठा लक्की पाल गंभीर रूप से घायल हो गया| उसे लोहिया अस्पताल लाया गया जहाँ से उसे रिफर कर दिया गया| प्रभारी निरीक्षक जेपी पाल नें बताया कि डम्पर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments