Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeCRIMEराजभर की जनसभा का मंच टूटा, मची भगदड़

राजभर की जनसभा का मंच टूटा, मची भगदड़

फर्रुखाबाद:(राजेपुर संवाददाता) सुहेल देव भारतीय समाज पार्टी व सपा की चल रहे कश्यप अधिकार सम्मेलन में अचानक मच गिर गया| जिससे कई नेता चुटहिल हो गये| बाद में अकेले राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर की बोले और सभी को नीचे उतार दिया गया|
क्षेत्र के ग्राम मोहद्दीनपुर में कश्यप सम्मेलन का आयोजन किया गया है| कुछ का तो नाम बुलाया गया और कुछ बिना बुलाये ही मंच पर आ धमके| भीड़ अधिक होनें से अधिक वजन के चलते मंच अचानक गिर गया| जिससे उस पर बैठे सपा जिलाध्यक्ष नदीम अहमद फारुखी, अरशद जमाल सिद्दीकी, पूर्व विधायक अजीत कठेरिया, सुबोध यादव, महेंद्र सिंह कटियार आदि गिर गये| जिससे भगदड़ मच गयी| कई नेताओं के चोट भी लगी| बाद में सभी नेताओं को मंच से नीचे उतार दिया गया और उसके बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष का भाषण हुआ|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments