कारपेंटर के घर के बाहर से जनरेटर चोरी

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद:(अमृतपुर संवाददाता) बीती रात चोरों नें कार पेंटर के घर से जरनेटर साफ कर दिया| सुबह पुलिस को सूचना दी गयी| जिसके बाद पुलिस नें मौके पर जाकर जाँच पड़ताल की|
थाना क्षेत्र के गांव गूजरपुर पमारन के निवासी रामनरेश पुत्र रामकिशन पेंटर का कार्य करता हैआधी रात को वह खेत पर गाय भगाने गया था| जब वापस आया तो देखा तो घर के बाहर चबूतरे पर रखा जरनेटर गायब था| सुबह लगभग 5 बजे रामनरेश नें डायल 112 को फोन पर सूचना दी| जिसके बाद पुलिस मौके पर आ गयी| एसआई प्रमोद कुमार यादव नें मौके पर जाकर जाँच की|  थानाध्यक्ष सुनील परिहार नें बताया कि तहरीर मिल गयी है|  जाँच की जा रही है|