फर्रुखाबाद:(जहानगंज संवाददाता)ग्रामीण के घर में खाना बनाते समय गैस सिलेंडर में आग लग गयी| आग का रूप इतना विकराल था तेज हवा चलने के कारण आग नें विकराल रूप ले लिया और देखते देखते आग नें पूरे घर को चपेट में ले लिया| जिससे घर में खड़ी बाइक, फ्रिज आदि कीमती सामान जलकर खाक हो गया| गृह स्वामी का भाई भी आग की चपेट में आने से झुलस गया|
क्षेत्र के गाँव पतौंजा निवासी राकिम के घर गैस सिलेंडर खत्म हो गया था| शनिवार सुबह ही सिलेंडर लाया गया| राकिम की माँ फरजाना बेगम जब गैस चूल्हे पर खाना बना रही थी तभी अचानक रेगुलेटर के पास से गैस रिसाब होनें के कारण सिलेंडर में आग लग गयी| जिससे घर में अफरा-तफरी मच गयी| परिवार के लोग पानी व मिट्टी डालकर आग बुझाने की कोशिश कर रहे थे कि तेज हवाओं नें स्थिति को बिगाड़ दिया और आग की लपटे तेज हो गयीं और मकान को लपटों नें अपनी चपेट में ले लिया| शोरगुल सुनकर गाँव के लोग भी मौके पर आ गये और बाल्टियों में पानी भरकर आग बुझाने के प्रयास में जुट गये| आधे घंटे की कड़ी मसक्कत के बाद जैसे-तैसे आग पर काबू पाया जा सका| राकिम के भाई कासिम आग बुझाने के प्रयास में झुलस गये| आग की चपेट में आनें से हाल में खरीदी गयी बाइक, फ्रिज, खाट आदि सामान जलकर राख हो गया|