फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नें लाइव संबोधन टीवी पर देखने के निर्देश नगर निकायों को शासन नें दिये थे| जिसके चलते नगर पालिका परिषद में भी बनारस में आयोजित अखिल भारतीय मेयर सम्मेलन को लाइव देखनें की व्यवस्था की गयी थी| लेकिन उसमे खुद पालिकाध्क्ष ही नजर नही आयीं| इसके साथ ही साथ अधिकतर सभासद भी गायब दिखे|
दरअसल पालिका परिषद सभागार में एलईडी लगाकर कार्यक्रम को एलईडी पर देखनें की व्यवस्था की गयी थी| देखने वालों के एक कुर्सी पर ईओ रविन्द्र कुमार को बैठना था वहीं दूसरी कुर्सी पर पालिकाध्यक्ष वत्सला अग्रवाल को आसीन होना था| सभा सद के नाम पर डाली गयीं अधिकांश कुर्सियां खाली ही नजर आयीं| पता चला की पालिकाध्यक्ष नें अपने आवास पर ही लाइव सम्बोधन लैपटॉप पर सुना है| सभासदों के नाम पर भाजपा के नामित किये गये सभासद जिला महामंत्री हिमांशु गुप्ता व भप्पू सोनी, सभासद पति आदेश गुप्ता आदि ही रहे| अधिशासी अधिकारी रविन्द्र कुमार का कहना है कि पालिकाध्यक्ष नें अपने आवास पर ही लैपटॉप पर पीएम का सम्बोधन सुना है|
।